क्यों लगा था देवानंद के ब्लैक कोट पहनने पर बैन ?
उस जमाने में देवानंद ज्यादातर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनते थे, उनका यह स्टाइल काफी पॉपुलर भी हुआ था
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता देवानंद के अंदाज की बात ही कुछ और थी. महिलाएं उनकी अदाओं की दीवानी थीं. देवानंद की फिल्में भी कुछ हट-के होती थी जो दर्शक काफी पसंद करते थे. उनके स्टारडम का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आज भी कई फिल्मों में सितारों को उनकी नकल करते देखा जाता है.
कहा जाता है कि जब देवानंद पहली बार मुंबई आए थे तब उनके पास सिर्फ 30 रुपये थे और रहने का कोई ठिकाना भी नहीं था. मुंबई आकर देवानंद ने रेलवे स्टेशन के पास एक होटल का कमरा किराए पर लिया था. उस कमरे में उनके साथ 3 और लोग रहते थे जो उनकी तरह ही एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. देवानंद अपने सपनों को साकार करने में भी कामयाब हुए. वैसे तो देवानंद से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं पर एक किस्सा ऐसा भी है जो थोड़ा चौंकाने वाला है. उस जमाने में देवानंद ज्यादातर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनते थे. उनका यह स्टाइल काफी पॉपुलर भी हुआ था और लड़के इसे कॉपी भी करते थे. लड़कियां भी उनके इस अंदाज की दीवानी थीं.
एक ऐसा समय आया जब उनके इस स्टाइल पर बैन लगा दिया गया. देवानंद को फिर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनने की इजाजत नहीं थी. इतने बड़े स्टार पर इतना मामूली सा बैन लगाने के पीछे एक गंभीर वजह थी. दरअसल जब देवानंद का यह स्टाइल ट्रेंड में था, उस दौरान कई लड़कियों के आत्महत्या के किस्से सामने आए थे. कोर्ट ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया और देवानंद के काले कोट और सफेद शर्ट पहनने पर बैन लगा दिया. अगर उस समय में किसी सितारे के लिए इस हद तक की दीवानगी हो सकती थी तो वो सिर्फ देवानंद ही थे. आज के दौर में भी किसी सितारे की फैन फॉलोइंग देवानंद जैसी नहीं है.