क्यों लगा था देवानंद के ब्लैक कोट पहनने पर बैन ?

उस जमाने में देवानंद ज्यादातर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनते थे, उनका यह स्टाइल काफी पॉपुलर भी हुआ था

क्यों लगा था देवानंद के ब्लैक कोट पहनने पर बैन ?
Photo Credits : Facebook

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता देवानंद के अंदाज की बात ही कुछ और थी. महिलाएं उनकी अदाओं की दीवानी थीं. देवानंद की फिल्में भी कुछ हट-के होती थी जो दर्शक काफी पसंद करते थे. उनके स्टारडम का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आज भी कई फिल्मों में सितारों को उनकी नकल करते देखा जाता है.

कहा जाता है कि जब देवानंद पहली बार मुंबई आए थे तब उनके पास सिर्फ 30 रुपये थे और रहने का कोई ठिकाना भी नहीं था. मुंबई आकर देवानंद ने रेलवे स्टेशन के पास एक होटल का कमरा किराए पर लिया था. उस कमरे में उनके साथ 3 और लोग रहते थे जो उनकी तरह ही एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. देवानंद अपने सपनों को साकार करने में भी कामयाब हुए. वैसे तो देवानंद से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं पर एक किस्सा ऐसा भी है जो थोड़ा चौंकाने वाला है. उस जमाने में देवानंद ज्यादातर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनते थे. उनका यह स्टाइल काफी पॉपुलर भी हुआ था और लड़के इसे कॉपी भी करते थे. लड़कियां भी उनके इस अंदाज की दीवानी थीं.

एक ऐसा समय आया जब उनके इस स्टाइल पर बैन लगा दिया गया. देवानंद को फिर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनने की इजाजत नहीं थी. इतने बड़े स्टार पर इतना मामूली सा बैन लगाने के पीछे एक गंभीर वजह थी. दरअसल जब देवानंद का यह स्टाइल ट्रेंड में था, उस दौरान कई लड़कियों के आत्महत्या के किस्से सामने आए थे. कोर्ट ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया और देवानंद के काले कोट और सफेद शर्ट पहनने पर बैन लगा दिया. अगर उस समय में किसी सितारे के लिए इस हद तक की दीवानगी हो सकती थी तो वो सिर्फ देवानंद ही थे. आज के दौर में भी किसी सितारे की फैन फॉलोइंग देवानंद जैसी नहीं है.


संबंधित खबरें

Most Runs & Wickets In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप, तो प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप पर कब्जा, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

TATA IPL Points Table 2025 Update: राजस्थान रॉयल्स को हराकर RCB ने लगाई लंबी छलांग, पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 बनाई अपनी जगह; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

Pahalgam Terror Attack: Fan Code ऐप ने लिया बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं होगा पीएसएल की लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़ा होने वाला है? लाल फाइल के साथ अमित शाह और एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

\