Gunjan Saxena: The Kargil Girl Controversy: फिल्म गुंजन सक्सेना के खिलाफ याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
गुंजन सक्सेना : द करगिल गर्ल (Image Credit: Instagram)

दिल्ली उच्च न्यायालय शुक्रवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई कर सकता है, जिसके माध्यम से जान्हवी कपूर अभिनीत नेटफ्लिक्स मूवी 'गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) के प्रदर्शन पर यह कहते हुए रोक लगाने की मांग की गई है कि यह फिल्म भारतीय वायु सेना की गलत छवि पेश करती है. एनजीओ जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन ने वकील अमित कुमार शर्मा के माध्यम से यह याचिका दायर की है.

याचिका के माध्यम से अदालत से गुजारिश की गई है कि वह फिल्मकारों को फिल्म में उपयोग में लाए गए आपत्तिजनक डॉयलॉग और सीन को हटाने का आदेश दे क्योंकि इससे भारतीय वायु सेना की छवि धुमिल होती है. यह भी पढ़े: Gunjan Saxena: The Kargil Girl Controversy: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ में लिंगभेद के चलते वायु सेना ने जताई आपत्ति

 

View this post on Instagram

 

GUNJAN SAXENA added (link to join channel in bio) #movie #freemovie #telegram #netflix #hotstar #prime #amazon #gunjansaxena #netflixmovie

A post shared by NETFLIX HOTSTAR PRIME (@netflixprime.hotstar) on

याचिका में यह भी कहा गया है कि फिल्म में शामिल किए गए कुछ पुरुष किरदारों को महिलाओं के खिलाफ खराब नजरिया वाला दिखाया गया है, जो सच्चाई से परे है क्योंकि भारतीय वायु सेना में किसी प्रकार का लिंग विभेद नहीं है.