रणवीर सिंह को सिंबा के रूप में देखकर दीपिका पादुकोण ने कहा- हॉट लग रहा है
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. जहां कुछ लोगों को यह ट्रेलर बेहद पसंद आया, वहीं कुछ लोग इस फिल्म की तुलना 'सिंघम' से भी कर रहे हैं
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. जहां कुछ लोगों को यह ट्रेलर बेहद पसंद आया, वहीं कुछ लोग इस फिल्म की तुलना 'सिंघम' से भी कर रहे हैं. ट्रेलर देख यह साफ पता लग रहा है कि 'सिंबा' की कहानी अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) की कहानी से जुड़ी हुई है. साथ ही ट्रेलर में अजय देवगन भी नजर आए. 'ट्रेलर लॉन्च' इवेंट के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट मौजदू थी. साथ ही फिल्म के निर्देशक रोहत शेट्टी (Rohit Shetty) और निर्माता करण जौहर (Karan Johar) भी इस अवसर पर नजर आएं. वहां पर मीडिया ने रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर भी कई सवाल किए.
मीडिया से बातचीत के दौरान रणवीर ने बताया कि दीपिका ने हैदराबाद में फिल्म के ट्रेलर के कुछ दृश्य देखें थे. रणवीर को सिंबा के रूप में देखने के बाद दीपिका ने कहा था कि, "हॉट लग रहा है."
बता दें कि फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी मुख्य भूमिका में हैं. यह सारा की दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं 'सिंबा' की बात करें तो यह फिल्म 28 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.