'Gehraiyaan' ट्रेलर लॉन्च करते हुए बोल्ड कपड़ों में दिखी Deepika Padukone, ट्रोलर्स ने पूछा- ये कैसा फैशन है ? (Watch Video)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' के ट्रेलर को गुरुवार को फैंस के बीच लॉन्च किया गया. फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे ने भी काम किया है.
Deepika Padukone Hot Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' के ट्रेलर को गुरुवार को फैंस के बीच लॉन्च किया गया. फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे ने भी काम किया है. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए फिल्म के इस ट्रेलर को वर्चुअल माध्यम से शेयर किया गया. सोशल मडिया पर इस ट्रेलर को काफी अटेंशन मिला जहां दीपिका अपने बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आई.
दीपिका ने ट्रेलर लॉन्च करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रेड कलर की बेहद हॉट ड्रेस पहन रखी थी जिसके चलते हर कोई दंग रह गया. दीपिका का बेहद बोल्ड और सेक्सी अवतार फैंस के बीच काफी चर्चा में आ गया और ट्रेलर इवेंट से दीपिका का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका के कपड़ों को देखकर हर कोई हैरान हैं.
अब इसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं जिन्होंने कई सारे कमेंट्स करके उनके फैशन पर सवाल खड़े किए. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "ये क्या पहन रखा है?"दूसरे एक युजे ने लिखा, "कोई इनकी स्टाइलिस्ट को काम से निकालो" तो वहीं तीसरे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लगता है उन्होंने पीछे की तरफ का हिस्सा आगे की तरफ पहन लिया है."
इस तरह से कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते फिल्म के ट्रेलर को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शेयर किया गया था.