रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. अभी तक यह फिल्म 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. इसी बीच रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को देखा जा सकता है. वीडियो में दीपिका रणवीर के लिए चीयर करती हुई नजर आ रही हैं. वह उनकी फिल्म 'सिंबा' का एक डायलॉग बोलती हुई दिख रही हैं.
रणवीर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, "मेरी चीयरलीडर." साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में दिल वाले इमोटिकॉन का भी प्रयोग किया है. आप भी एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- रणवीर सिंह ने बर्थडे बॉय फरहान अख्तर के लिए किया शानदार रैप, देखें ये मजेदार वीडियो
आपको बता दें कि फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan),सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया है और करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई थी. हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी. पार्टी में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारे भी शामिल हुए थे.