De De Pyaar De Movie Review: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू का अनोखा लव ट्रायंगल है बेहद मजेदार
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनकी कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित थी मगर इस बार आकिव अली (Akiv Ali) आपके लिए एक अनोखा लव ट्रायंगल लेकर आए हैं.
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनकी कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित थी मगर इस बार आकिव अली (Akiv Ali) आपके लिए एक अनोखा लव ट्रायंगल लेकर आए हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) आपको हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फिल्म में अजय और रकुल प्रीत की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. तब्बू हमेशा की तरह अपने लाजवाब अभिनय से आपको खूब प्रभावित करेंगी. फिल्म में कुछ खामियां भी हैं मगर कॉमेडी की डोज को देखते हुए आप उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं.
कहानी: आशीष (अजय देवगन) अपनी पत्नी मंजू (तब्बू) से कई साल पहले अलग हो चुका है.अब वह लंदन में रहता है. आशीष की मुलाकात आयेशा खुराना (रकुल प्रीत सिंह) से होती है. दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो जाता है मगर परेशानी ये है कि दोनों की उम्र में तकरीबन 24 साल का फांसला है. जहां आशीष 50 साल का है, वहीं आयेशा की उम्र महज 26 साल है. इसी बात को लेकर फिल्म में कई मजेदार वनलाइनर्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपको खूब हंसाएंगे. आशीष आयेशा को अपने परिवार से मिलवाना चाहता है और इसलिए दोनों भारत चले आते हैं. इसके बाद फिल्म का असली 'स्यापा' शुरू होता है. फिल्म के दोनों हाफ कॉमेडी से भरपूर है. बड़े दिनों बाद आप किसी फिल्म को देखने के बाद खुलकर हंसेंगे. हालांकि, दूसरे हाफ में फिल्म कई जगह खींची हुई भी लगती है. इसके अलावा फिल्म में और कोई खामी नजर नहीं आती है.
यह भी पढ़ें:- दे दे प्यार दे' के ट्रेलर में दिखे #MeToo में फंसे आलोक नाथ तो अजय देवगन ने दी ये सफाई
निर्देशन: बतौर डायरेक्टर 'दे दे प्यार दे' आकिव अली की पहली फिल्म है. इससे पहले उन्होंने कई फिल्में एडिट की हैं. उनका निर्देशन बेहतरीन है. अगर कुछ दृश्यों को छोड़ दिया जाए तो पूरी फिल्म को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है.
अभिनय: अजय देवगन का अभिनय हमेशा की तरह काबिले तारीफ है. तब्बू भी कभी निराश होने का मौका नहीं देती हैं. इस बार भी उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया है. रकुल प्रीत की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम हैं. उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आएगा. उनकी खूबसूरत अदाएं फैन्स का दिल जीतने में सफल होगी. फिल्म में जिम्मी शेरगिल, सनी सिंह और आलोक नाथ ने गेस्ट अपीयरेंस दी है. उनका अभिनय भी दमदार है.
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है. खासतौर पर रोमांटिक ट्रैक 'तू मिला तो है ना' आपको काफी पसंद आएगा. अरिजीत सिंह ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है.
फिल्म की खूबियां:-
1. अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत की शानदार एक्टिंग
2. फिल्म के वनलाइनर्स
3. लव ट्रायंगल को दिया गया अनोखा ट्विस्ट
फिल्म की खामी: दूसरे हाफ में फिल्म थोड़ी खींची हुई लगती है.
कितने स्टार्स ?
अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत की 'दे दे प्यार दे' को हम 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे. यह फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए.