Gadar 2 Craze Video: गदर-2 को लेकर दर्शकों में दीवानगी, ट्रैक्टर पर सवार होकर फिल्म देखनें पहुंच रहे लोग

गदर-2 के प्रति दर्शकों दीवानगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों को ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचते देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और वायरल हो गया है.

(Photo Credits: Twitter)

Gadar 2 Craze: फिल्म गदर-2 को शानदार ओपनिंग मिली. 22 साल बाद भी तारा सिंह और सकीना का दर्शकों पर जादू चल रहा है. गदर-2 देखकर फैंस झूम रहे हैं और इसे पैसा वसूल मूवी बता रहे हैं.  एक वीडियो है जो दर्शकों में फिल्म गदर-2 के प्रति दीवानगी को दर्शाता है. वीडियो में लोगों को ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचते देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और वायरल हो गया है.

वीडियो आईनॉक्स, सिटी सेंटर मॉल, भीलवाड़ा, राजस्थान का है. यहां एक गांव से लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आ रहे हैं. लोग फिल्म के झंडों और बैनरों से सजे ट्रैक्टरों पर सवार नजर आ रहे हैं. वे फिल्म के सितारों सनी देओल और अमीषा पटेल के पोस्टर भी ले जाते नजर आ रहे हैं.

ट्रैक्टरों पर गदर-2 देखने पहुंच रहे फैन्स का वीडियो फिल्म की लोकप्रियता का सबूत है. इससे पता चलता है कि फिल्म ने खासकर ग्रामीण भारत के दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। यह वीडियो लोगों को एक साथ लाने की सिनेमा की शक्ति की भी याद दिलाता है.

गदर, 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. यह फिल्म 1970 के दशक पर आधारित है और एक सिख व्यक्ति की कहानी बताती है जिसे एक मुस्लिम महिला से प्यार हो जाता है. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है और इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और धर्मेंद्र हैं.

गदर-2, 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली समीक्षा मिली है, लेकिन यह व्यावसायिक रूप से सफल रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

Share Now

\