COVID-19 से जूझ रहे Kartik Aaryan ने Night Curfew को लेकर फैंस पर कसा तंज, देखें उनका ये मजेदार पोस्ट

कार्तिक आर्यन कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते वो पहले से ही क्वारंटाइन में हैं. इसके चलते कार्तिक ने अपने फैंस पर नाइट कर्फ्यू को लेकर मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरा लॉकडाउन हो गया. तुम सब का नाइट कर्फ्यू तो हो."

कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और खुद को आइसोलेशन में रखे हुए हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. ऐसे में सभी से इसका पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

अब बात करें कार्तिक आर्यन की तो कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते वो पहले से ही क्वारंटाइन में हैं. इसके चलते कार्तिक ने अपने फैंस पर नाइट कर्फ्यू को लेकर मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरा लॉकडाउन हो गया. तुम सब का नाइट कर्फ्यू तो हो."

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन अनीस बज्मी और कियारा आडवाणी के साथ अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे थे जब खबर आई कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके बाद फिल्म की शूटिंग का काम रोक दिया गया था.

मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया कि अनीस बज्मी, कियारा आडवाणी समेत फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Share Now

\