कोरोना वायरस पीड़ितों को प्लाज्मा दान करेंगे करीम मोरनी, बेटी जोया मोरनी और शजा मोरनी, COVID-19 को दे चुके हैं मात

करीम मोरानी अपनी बेटी जोया और शजा के साथ मिलकर स्वस्थ होने के 4 हफ्तों के बाद अपना खून और प्लाज्मा दान करेंगे ताकि वो अन्य लोगों की भी मदद कर सकें.

करीम मोरानी और उनका परिवार (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) और उनकी बेटियां जोया मोरानी (Joa Morani) और शजा मोरानी (Shaza Morani) ने कोरोना वायरस को मात देकर उन सभी पीड़ितों का हौंसला बढ़ाया जो इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन, अजय देवगन, वरुण धवन समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से उभरने वाले लोगों से अपील की थी कि इससे जूझ रहे लोगों के लिए अपना रक्तदान करके उनकी मदद करें.

अब खबर आ रही है कि करीम मोरानी अपनी बेटी जोया और शजा के साथ मिलकर स्वस्थ होने के 4 हफ्तों के बाद अपना खून और प्लाज्मा दान करेंगे ताकि वो अन्य लोगों की भी मदद कर सकें. चेन्नई एक्सप्रेस को प्रोड्यूस कर चुके करीम और उनकी बेटियां जोया और शजा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद अलग-अलग अस्पताल में इनका उपचार कराया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटे फिल्म निर्देशक करीम मोरानी

अब मुंबई मिरर को दिए हुए अपने इंटरव्यू में जोया मोरनी ने कहा कि वो कोरोना पीड़ितों के लिए रक्तदान करेंगे. इससे वो दूसरे लोगों को स्वस्थ करने में अपना योगदान देंगे. जोया ने उस वक्त को भी याद किया जब उनके पिता कोरोना से सुरक्षित रहे लेकिन उनकी बहन शजा को पॉजिटिव पाया गया था और उनमें इसके लक्षण भी देखे गए थे.

इसके बाद जोया में भी कोरोना के लक्षण पाए गए और फिर उनके पिता भी इससे संक्रमित हो गए. बताते चलें कि कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अपने घरों में रहें और किसी भी कीमत पर लापरवाही न बरतें.

Share Now

\