Holocaust Controversy: बॉलीवुड फिल्म 'बवाल' में होलोकास्ट को लेकर विवाद, Israel ने जताई कड़ी आपत्ति

इजरायल के यहूदी संगठनों ने इस फिल्म 'बवाल' पर प्रतिबंध की मांग की है. उनका आरोप है कि इस फिल्म में होलोकॉस्ट को गलत तरीके से दिखाया गया है.

(Photo Credit: Twitter)

Bawaal Movie Holocaust Controversy: इजरायल में इन दिनों भारत की एक फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है. इजरायल के यहूदी संगठनों ने इस फिल्म 'बवाल' पर प्रतिबंध की मांग की है. उनका आरोप है कि इस फिल्म में होलोकॉस्ट को गलत तरीके से दिखाया गया है. इस पर भारत में मौजूद इजरायली दूतावास ने भी बयान जारी किया है. भारत में इसराइल की एंबेसी ने भी इस पर चिंता जाहिर की है.  वरुण धवन और जान्हवी कपूर की इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

इजरायली दूतावास ने ट्वीट में लिखा 'फिल्म 'बवाल' में होलोकॉस्ट के महत्व को तुच्छ बताए जाने से इजरायली दूतावास परेशान है. फिल्म में कुछ शब्दावली का गलत इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, हम मानते हैं कि इसके पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था. हम उन सभी से आग्रह करते हैं जो होलोकॉस्ट की भयावहता के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं, वे इसके बारे में खुद को शिक्षित करें. Bawaal Teaser: Varun Dhawan - Janhvi Kapoor स्टारर 'बवाल' का टीजर हुआ रिलीज, 21 जुलाई को Prime Video  पर Nitesh Tiwari की इस फिल्म का होगा प्रीमियर (Watch Video)

होलोकॉस्ट समूचे यहूदी समुदाय को जड़ से खत्म कर देने का सोचा-समझा और योजनाबद्ध प्रयास था. इजरायल इसे नाजी जर्मन शासन और उसके सहयोगियों के द्वारा लगभग साठ लाख यहूदियों का व्यवस्थित, सरकार प्रायोजित उत्पीड़न और हत्या बताता है.

होलोकॉस्ट एक ऐसी प्रक्रिया थी जो द्वितीय विश्व युद्ध के समय 1933 और 1945 के बीच पूरे यूरोप में हुई. इसकी आधिकारिक शुरुआत 1933 से मानी जाती है, जब जर्मनी में हिटलर की नाजी पार्टी सत्ता में आई. इसका अंत 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के खात्मे के साथ हुआ. इन मारे गए यहूदियों की याद में इजरायल समेत पूरी दुनिया में हर साल 27 जनवरी को होलोकॉस्ट मेमोरियल डे मनाता है.

Share Now

\