Kavitha Reddy Arrested: अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े से मारपीट के आरोप में कांग्रेस नेता कविता रेड्डी बेंगलुरु में गिरफ्तार
फिल्म अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े पर हमला करने और उनके साथ गाली-गलौज करने के आरोप में कांग्रेस नेता कविता रेड्डी के खिलाफ दर्ज हुआ था. शिकायत के बाद बेंगलुरू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. घटना चार सितम्बर की है. एचएसआर ले आउट पुलिस के अनुसार हेगड़े ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि रेड्डी ने उनकी लज्जा भंग की और उनपर हमला किया, जिसके आधार पर यह यह मामला दर्ज किया गया था. जिस शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया
बेंगलुरू: फिल्म अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hedge) पर हमला करने और उनके साथ गाली-गलौज करने के आरोप में कांग्रेस नेता कविता रेड्डी (Kavita Reddy) के खिलाफ बेंगलुरु में मामल दर्ज हुआ था. शिकायत के बाद बेंगलुरू पुलिस ने उन्हें आज गिरफ्तार किया है. घटना चार सितम्बर की है. एचएसआर ले आउट पुलिस के अनुसार संयुक्ता हेगड़े ने कविता रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि रेड्डी ने उनकी लज्जा भंग की और उनपर हमला किया. जिस शिकायत के बाद पुलिस ने कविता रेड्डी को गिरफ्तार किया है.
हालांकि संयुक्ता हेगड़े के साथ किये गए इस व्यवहार को लेकर उन्होंने मांफी मांग ली थी. रेड्डी ने रविवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘‘ मैंने हमेशा ‘मोरल पुलिसिंग (नैतिकता की पहरेदारी)’ का विरोध किया है. बहस के बाद मैंने आक्रामक बर्ताव किया, यह गलती थी. उन्होंने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार नागरिक और प्रगतिशील महिला होने के नाते मैं संयुक्ता हेगड़े और उनके दोस्तों से माफी मांगती हूं.’’ जिसके बाद हालांकि रेड्डी ने कविता को माफ़ भी कर दिया था. लेकिन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के चले पुलिस को कविता से पूछताछ के लिए गिरफ्तार करना पड़ा. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश राजभवन के सामने ‘लोकतंत्र की हत्या’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेता गिरफ्तार
दरअसल बेंगलुरू के एक पार्क में मार्निंग वाक के दौरान कपड़े पहनकर व्यायाम करने पर संयुक्ता हेगड़े पर कांग्रेस नेता कविता रेड्डी ने सवाल उठाया था. जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने के बाद रेड्डी ने संयुक्ता हेगड़े को भला बुरा कहते हुए गाली गलौज किया, जिसके बाद संयुक्ता हेगड़े ने कविता रेड्डी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया.