फिल्म छपाक के टाइटल ट्रैक लॉन्च पर रो पड़ी लक्ष्मी अग्रवाल, दीपिका पादुकोण भी हुई इमोशनल
10 जनवरी को इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी भी रिलीज होने जा रही है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में दीपिका सहित फिल्म की पूरी टीम इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है. आज फिल्म का टाइटल ट्रैक मुंबई में बड़े ही धूमधाम के साथ लॉन्च किया गया. इस दौरान दीपिका पादुकोण, फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार, मशहूर राइटर गुलजार, म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद रही. लेकिन इवेंट पर जैसे शंकर महादेवन ने फिल्म का टाइटल ट्रैक गाना शुरू किया दीपिका और लक्ष्मी दोनों ही इमोशनल हो गए. दोनों की आंखों से आंसू टप टप करके बहने लगे. जिसके बाद दीपिका पादुकोण लक्ष्मी को सहानुभूति देती दिखाई दी.
फिल्म के इस टाइटल ट्रैक को गुलजार साहब ने लिखा है. जबकि म्यूजिक दिया है शंकर अहसान लॉय ने. तो वहीं अर्जित सिंह ने अपनी रूमानी आवाज से इसे सजाया है.
फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार की माने तो लक्ष्मी के किरदार को परदे पर उकरने के लिए उन्हें कई अहम बातों का ख्याल रखना पड़ा. मेघना ने पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की कहानी सदमा और जीत की कहानी हैं. जिसे दिखाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ी. क्योंकि ये दिखाना कि तेजाब किसी पीड़ित के चेहरे को कितना नुकसान पहुंचाता है और इस दौरान दर्शकों का ध्यान भी पीड़िता की कहानी पर बांधे रखना था.
वैसे 10 जनवरी को इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में दर्शक दोनों फिल्मों में किस तरह अपना प्यार लुटाते है. ये देखना काफी खास होगा.