क्या 22 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन और नताशा दलाल?

जब कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.

वरुण धवन और नताशा दलाल (Photo Credits: Yogen Shah)

पिछले कुछ समय से वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाल ही में खबर आई थी कि वरुण और नताशा ने शादी के लिए गोवा (Goa) को चूज किया है. जहां उनके बड़े भाई की भी शादी हुई थी. जिसके बाद ये न्यूज़ सुनने मिली कि वरुण और नताशा थाईलैंड के JW Marriott Khao Lak Resort & Spa में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब जो खबर सामने आ रही है उसे जानकार वरुण धवन के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. क्योंकि अब वरुण और नताशा के शादी की तारीख सामने आ चुकी हैं.

स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक वरुण और नताशा ने 22 मई 2020 की तारीख अपने शादी के लिए फाइनल की है. इसके साथ वेबसाईट के मुताबिक दोनों की शादी में करण जौहर बेहद ही अहम रोल निभाने जा रहे हैं. वरुण और नताशा अपनी संगीत सेरेमनी में करण के डिजाईन किए हुए ज्वेलरी को पहनेंगे.

हालांकि अभी तक वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी शादी के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. वर्क फ्रंट की बात करे हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पा रही हैं. हालांकि उनकी अगली फिल्म कूली नंबर 1 से सभी को काफी उम्मीदें हैं. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.

 

Share Now

\