Box Office की जंग में पहले दिन पानीपत पर भारी पड़ी पति, पत्नी और वो, कमाई का अंतर हैरान करने वाला

आने वाले दिनों में देखना होगा कि दोनों फिल्में अपने कलेक्शन को बढ़ा पाते हैं. पति, पत्नी और वो की कमाई से मेकर्स तो बेशक उत्साहित होंगे.

पानीपत और पति पत्नी और वो टक्कर (Image Credit: Instagram)

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. एक तरफ हैं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की पानीपत (Panipat) तो दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पति, पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh). दोनों ही फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन पहले दिन की कहानी जो सामने निकलकर आई है वो हैरान कर देने वाली है क्योंकि कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन अब अर्जुन कपूर पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. लेकिन दर्शकों का झुकाव कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा है. जबकि अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त की पानीपत दर्शकों में उत्सुकता नहीं जगा पाई है.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों की कमाई को सामने लाया है. तरण ने बताया कि पानीपत से मिल रही टक्कर बावजूद पति पत्नी और वो कमाल करती दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़ की कमाई की है. ये कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी साबित हो चुकी है.

जबकि वहीं पानीपत में बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद ये फिल्म 4.12 करोड़ की कमाई कर सकी. हालांकि इसके 2 और 3 दिन में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि दोनों फिल्में अपने कलेक्शन को बढ़ा पाते हैं. पति, पत्नी और वो की कमाई से मेकर्स तो बेशक उत्साहित होंगे. लेकिन मेगा बजट पानीपत के कलेक्शन में उछाल आना बेहद जरूरी है.

Share Now

\