Video: अजय देवगन ने रिलीज किया फिल्म 'लालबाजार' का टीजर, एक्टर के डिजिटल डेब्यू का फैंस ने किया स्वागत

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन वेब सीरिज 'लाल बाजार' के जरिए पुलिस का रूतबा छोटे परदे पर भी झलका रहे हैं. जिसका टीजर अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस टीजर में अजय ने अपने दमदार आवाज से कहानी का परिचय दिया हैं. यह सीरिज जी 5 पर 19 जून को रीलिज होगी. यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं.

अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन वेब सीरिज 'लाल बाजार' के जरिए पुलिस का रूतबा छोटे परदे पर भी झलका रहे हैं. जिसका टीजर अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस टीजर में अजय ने अपने दमदार आवाज से कहानी का परिचय दिया हैं. यह सीरिज जी 5 पर 19 जून को रीलिज होगी. यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं.

अजय के सीरिज में अहम भूमिका में  कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा नजर आएंगे. इस सीरिज की कहानी कोलकाता के स्तिथ लाल बाजार पर फिल्माई गई हैं. अजय देवगन ने बड़े परदे पर पुलिस का किरदार निभाकर बॉक्स ऑफिस के सिंघम बन गए. अब वहीं पुलिसगिरी उनके इस सीरिज के टीजर में दिखाई दे रहीं है. यह भी पढ़े: अजय देवगन लेकर आ रहे हैं बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज

अजय ने इस टीजर को ट्वीट करते हुए लिखा," कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा" इस टीजर में आप देख सकते हैं की, कहानी में उन मुजरिमों को दिखाया गया हैं जो दिन दहाड़े ह्त्या करने से नहीं कतराते हैं.  पुलिस निडर होकर इन दरिंदो को अपने घुटनों पर कैसे लाती है यह लाल बाजार की कहानी हैं.

Share Now

\