Choreographer Saroj Khan Passes Away: बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें शुक्रवार रात 1.52 बजे बांद्रा (मुंबई) के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हुआ. वें डायबिटीज और स्वास्थ संबंधित अन्य बीमारी से पीड़ित थी.
सरोज खान के पति बी.सोहनलाल के अलावा उन्हें एक बेटा है जिसका नाम हामिद खान है और साथ ही दो बेटियां हैं जिनका नाम हिना खान और सुकन्या खान है. इस खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है. इस वर्ष कई सारे दिग्गज कलाकरों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार शामिल थे. अब सरोज खान के निधन से फिल्म जगत को एक और झटका लगा है.
Saroj khan Hospitalized: कोरियोग्राफर सरोज खान सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में हुई भर्ती
आपको बता दें कि महज 3 वर्ष की उम्र में सरोज ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. वर्ष 1974 में उन्हें फिल्म 'गीता मेरा नाम' के साथ बतौर कोरियोग्राफर पहला ब्रेक मिला था. उनके अतुलनीय काम के लिए उन्हें 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. वो 'हवा हवाई' (मिस्टर. इंडिया), एक दो तीन (तेजाब), धक धक करने लगा (बेटा) और डोला रे डोला (देवदास) समेत 2000 से भी ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी कर चुकी हैं.