Kanika Kapoor Health Update: कनिका कपूर कोविड-19 की जांच में पांचवी बार मिली निगेटिव, हालत स्थिर

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पांचवी बार निगेटिव पाई गई हैं. हालांकि कनिका को अभी भी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में ही भर्ती रहना पड़ेगा. गायिक की हालत स्थिर है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.

कनिका कपूर (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की जांच में पांचवी बार निगेटिव पाई गई हैं. हालांकि कनिका को अभी भी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में ही भर्ती रहना पड़ेगा. गायिक की हालत स्थिर है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिंगर कनिका कपूर का कोविड-19 (COVID-19) के लिए पांचवें टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आया है. हालांकि, उसे एसजीपीजीआईएमएस अस्पताल लखनऊ में रहना होगा, जब तक कि एक और टेस्ट का परिणाम नेगेटिव नहीं आता है. कनिका कपूर के परिवार का आरोप- सिंगर को पर्दे के पीछे कपड़े बदलने पर किया गया मजबूर, वॉर्ड में थी गंदगी

इससे पहले कनिका के परिवार ने आरोप लगाया था कि सिंगर का इलाज ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है. परिवार के एक सदस्य ने कहा, "हम अब उनकी जांच रिपोर्ट को लेकर चिंतित हैं. ऐसा लगता है कि कनिका पर उपचार कारगर नहीं हो रहा है और लॉकडाउन के कारण हम उन्हें उन्नत उपचार के लिए एयरलिफट करके विदेश भी नहीं ले जा सकते. हम उसके ठीक होने के लिए केवल प्रार्थना कर सकते हैं."

उल्लेखनीय है कि हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं. कनिका कोरोनोवायरस के परीक्षण के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती हईं. वो 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं. इसके बाद उन्होंने कानपुर और लखनऊ की यात्रा भी की और इस प्रवास के दौरान उन्हें खांसी और बुखार हुआ था. कनिका को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसजीपीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था.

Share Now

\