बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपना नया पोस्ट लड़कियों को समर्पित किया है, जहां वह लिप-सिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एक सोफे पर बैठ कर अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' (Street Dancer 3D) से 'लगदी लाहौर दी' (Lagdi Lahore Di) गाने की लिप-सिंग करते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, "सारी लड़कियों को." हाल ही में अभिनेता के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ फॉलोअर पूरे हुए थे. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा, "30 मिलियन, मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया। कीप मूविंग ऑन द बीट." यह भी पढ़े: वरुण धवन जिम में ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ सुनकर कर रहे हैं वर्कआउट, दोस्त के साथ डांस करते हुए शेयर किया ये मजेदार Video
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण को आखिरी बार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' (Street Dancer 3D) में देखा गया था. अभिनेता अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) में नजर आएंगे.