Hema Malini ने कोरोना मरीजों के लिए मथुरा में लगवाई Oxygen Enhancer Machine, ट्विटर पर Photos शेयर कर दी जानकारी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी की मथुरा सीट से सांसद हेमा मालिनी ने कोरोना मरीजों की मदद के उद्देश्य से वहां ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन लगवाई है. कोविड-19 के बढ़ते प्रादुर्भाव के चलते देशभर में लोगों को ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधा की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी की मथुरा सीट से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कोरोना मरीजों की मदद के उद्देश्य से वहां ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन (Oxygen Enchancer Machine) लगवाई है. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रादुर्भाव के चलते देशभर में लोगों को ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधा की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इस स्थिति में अपने नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हेमा मालिनी ने ये कदम उठाया है.
सांसद ने ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए इस बात की जानकारी सभी को दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ब्रज वासियों की सेवा के लिए जनपद मथुरा में 7 ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन स्थापित करवा कर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रही हूं. शीघ्र ही जनपद मथुरा में और ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन ग्रामीण क्षेत्र के ब्रज वासियों के लिए समर्पित कर रही हूं. इस तरह जनपद में लगभग 60 ऑक्सीजन बेड और उपलब्ध हो जाएंगे."
ये भी पढ़ें: कोरोना संग लड़ाई में Sonu Sood की बड़ी पहल, फ्रांस से ला रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट
गौरतलब है कि कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कोविड-19 से लोगों को राहत दिलाने में अपना योगदान दिया है. इसमें सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं.