Birthday Special : शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को भले ही आजकल कम फिल्मों में देखा जाता हो पर आज भी लोग उनके डांस के दीवाने हैं. यूपी-बिहार का दिल लूटने वाली इस अभिनेत्री ने अपने करियर में 'बाजीगर', 'धड़कन', 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. शिल्पा शेट्टी के कुछ गाने ऐसे भी हैं जो आज भी उनके फैन्स की यादों में ताजा है. एक गाने का जिक्र हम पहले ही कर चुके हैं. फिल्म 'दोस्ताना' का गाना 'शट अप एंड बाउंस' एक और ऐसा गीत है जिस पर लोग आज भी थिरकना पसंद करते हैं. इस गाने में शिल्पा को उनके हॉट और बोल्ड अवतार में देखा गया था. शिल्पा को उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

आज शिल्पा का 42वां जन्मदिन है. इस खास अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में

बताएंगे :-

1. शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बाजीगर' से की थी. यह फिल्म सन 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल भी अहम भूमिका में थे.

2. शिल्पा हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखती हैं क्योंकि उनको ड्राइव करने से डर लगता है.

3.'बिग ब्रदर' नामक रियलिटी शो में शिल्पा ने यह बताया था कि 22 साल की उम्र में वह पहली बार किसी के साथ रिलेशनशिप में गई थी.

4. शिल्पा शेट्टी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. मजेदार बात यह है कि उनके पति राज कुंद्रा और अक्षय का जन्मदिन एक ही दिन होता है. दोनों 9 जून को अपना जन्मदिन मनाते हैं.

5. शिल्पा पहले फिल्म 'गाता रहे मेरा दिल' में नजर आने वाली थी पर किसी वजह से वह यह फिल्म नहीं कर पाई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बाजीगर' से अपना डेब्यू किया.

6. अक्षय के साथ अफेयर की खबरें छापने के लिए शिल्पा ने एक मैगज़ीन पर केस भी किया था.

7. शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी एक अभिनेत्री हैं. इन दोनों ने फिल्म 'फरेब' में साथ काम किया था.