जन्मदिन विशेष: श्रेया घोषाल के वो पांच गानें जो आपके रोमांटिक पलों को बनाते हैं खास, देखें वीडियोज

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की मधुर आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है. उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहरतीन फीमेल सिंगर्स में होती हैं. खासतौर पर श्रेया के रोमांटिक सॉन्ग्स दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
जन्मदिन विशेष: श्रेया घोषाल के वो पांच गानें जो आपके रोमांटिक पलों को बनाते हैं खास, देखें वीडियोज
श्रेया घोषाल (Photo Credits: File Image)

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की मधुर आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है. उनकी गिनdth='728' height='90'>

-->

जन्मदिन विशेष: श्रेया घोषाल के वो पांच गानें जो आपके रोमांटिक पलों को बनाते हैं खास, देखें वीडियोज

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की मधुर आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है. उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहरतीन फीमेल सिंगर्स में होती हैं. खासतौर पर श्रेया के रोमांटिक सॉन्ग्स दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
जन्मदिन विशेष: श्रेया घोषाल के वो पांच गानें जो आपके रोमांटिक पलों को बनाते हैं खास, देखें वीडियोज
श्रेया घोषाल (Photo Credits: File Image)

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की मधुर आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है. उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे बेहरतीन फीमेल सिंगर्स में होती हैं. खासतौर पर श्रेया के रोमांटिक सॉन्ग्स दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. इसके अलावा श्रेया के कई सैड सॉन्ग्स भी काफी पॉपुलर हुए हैं. श्रेया का जन्म 12 मार्च, 1984 को हुआ था और आज वह 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर आज हम आपको उनके ऐसे 5 गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा से आपके रोमांटिक पलों को खास बनाते आए हैं.

1.साइबो (Saibo)

फिल्म 'शोर इन द सिटी' का यह रोमांटिक गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में राधिका आप्टे और तुषार कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई थी.

2. सांस (Saans)

श्रेया घोषाल द्वारा गाए गए इस गीत को शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. श्रेया की सुरीली आवाज और शाहरुख-कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

3. तेरी ओर (Teri Ore)

फिल्म 'सिंह इज किंग' का यह गाना आज भी दर्शक उतने ही शौक से सुनते हैं. इस गाने को कई बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट किया गया था.

यह भी पढ़ें:-  Dhadak Title Track : इस गीत को सुनकर धड़कने लगेगा आपका दिल

4. तुझ में रब दिखता है (Tujh Me Rab Dikhta Hain)

अगर आप किसी को दिल से प्यार करते हैं, तो ये गाना आप उन्हें डेडिकेट कर सकते हैं. इसे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है. यह फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का गाना है.

5. ये इश्क हाय (Ye ishq Hai)

इस गाने में भी श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. फिल्म 'जब वी मेट' के इस गीत में शाहिद-करीना की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी.

>

इस गाने में भी श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. फिल्म 'जब वी मेट' के इस गीत में शाहिद-करीना की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change