अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे को बिकिनी फोटो पोस्ट करके पर महिला ने दी गैंगरेप की धमकी, बिपाशा बासु ने ये कहकर दिया हौंसला
अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई हैं. उनके हॉट (Hot) और बोल्ड फोटोज के चलते इंटरनेट पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है.
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई हैं. उनके हॉट (Hot) और बोल्ड फोटोज के चलते इंटरनेट पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, हाल ही में अलाना ने इंटरनेट पर अपनी बेहद बोल्ड फोटो (Bold Photo) पोस्ट की थी जिसमें वो बिकिनी (Bikini) में नजर आ रहीं थी. उनके इस फोटो को देखने के बाद जहां फैंस उनके स्टाइलिश अंदाज के लिए उनकी तारीफ करने लगे वहीं कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर पर नेगेटिव कमेंट्स भी किये.
लेकिन हद तो तब हो गई जब उनकी फोटो पर एक महिला ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें रेप (Rape) की धमकी तक दे दी. अलाना ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "एक महिला ने मेरी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि मैं गैंगरेप के लायक हूं क्योंकि मैंने बिकिनी फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद उसने मेरे माता-पिता को टैग किया ताकि वो भी ये सब देख सकें. काश मेरे पास स्क्रीनशॉर्ट होता लेकिन उस कमेंट को देखकर मैं इतनी शॉक्ड रह गई थी कि मैंने उसे फौरन ब्लॉक कर दिया और इंस्टाग्राम ने उसे डिलीट कर दिया."
अलाना की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उन्हें हौंसला देते हुए एक्ट्रेस बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने लिखा, "ये तुम्हारी जिंदगी है और तुम्हारा चॉइस है. दुनिया में कोई भी तुम्हे आदेश नहीं दे सकता कि क्या करना चाहिए. ये दुखद और निंदनीय है कि लोग ओस्सिअल मीडिया के इस तरह से उपयोग करते हैं जिसे लोगों को जोड़ने के लिए बनाया गया था. अब तो ये मानवों के बीच नफरत फैलाने के लिए उपयोग किया जाने लगा है. ये लोग दुखी, बेहुदे, ईर्ष्यालु और ऐसे लोग हैं जो खुद के और दूसरों के लिए आत्म-सम्मान नहीं रखते हैं. तुम इसी तरह चकती रहो अलाना."
बिपाशा ने आगे लिखा, "इन साइबर बुलिज को तुम्हें रोकने मत दो. तुम्हें ढेर सारा प्यार." बताया जा रहा है कि घटना एक महीने पहले की है लेकिन अलाना अब भी इस बात को लेकर चिंतित हैं.