Bigg Boss OTT में बाथरोब पहनकर पहुंचे जीशान खान, एंट्री देखकर करण जौहर हुए दंग
करण जौहर और जीशान (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की शुरुआत होने जा रही है. 8 अगस्त रात 8:00 बजे से शो दर्शकों के लिए लाइव हो जाएगा. जिसके बाद 24 घंटे 7 दिन दर्शक इसे वूट (Voot) पर देख सकेंगे. बिग बॉस ओटीटी के अंदर कई बड़े नाम नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में एक-एक करके सितारों ने एंट्री करनी शुरू कर दी है. ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने है जिसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जीशान खान (Zeeshan Khan) की एंट्री का दिखाया गया है. जीशान की एंट्री देखकर शो के होस्ट करण जौहर भी दंग रह गए. दरअसल जीशान सेट पर बाथरोब पहनकर एंट्री मारते दिखाई दिए. जिसे देखकर करण जौहर ने पूछा क्या वह इसी तरीके से घर के अंदर एंट्री करेंगे. जिसके बाद जीशान अपना बाथरोब निकाल कर फेंक देते हैं.

उसके बाद वो जिस कपड़े में नजर आते हैं उसे देखकर करण और भी हैरान रह जाते हैं. उनकी एनर्जी को देखकर करण उनकी तुलना रणवीर सिंह के साथ करते हैं. जिसे जानकर जीशान खुशी से झूम उठते हैं. आप भी देखिए ये खास वीडियो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं. करण के मुताबिक ये शो उनके दिल के काफी काफी करीब है. क्योंकि करण की मां और वो दोनों ही शो को काफी पसंद करते हैं और इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करते.