Bhojpuri New Song Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के सॉन्ग 'इधर आने का नहीं' का म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, एक्स को सुनाई खरी-खोटी
कोरोना वायरस के चलते सभी फिल्मों और शोज की शूटिंग बंद थी लेकिन इसी बीच कई कलाकारों ने घर पर या अन्य तरह से अपने वीडियोज शूट करके लोगों का मनोरंजन किया. अब जहां महाराष्ट्र में शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी गई वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षयरा सिंह ने अपने हिट सॉन्ग 'इधर आने का नहीं' का म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है.
Bhojpuri New Song Video: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सभी फिल्मों और शोज की शूटिंग बंद थी लेकिन इसी बीच कई कलाकारों ने घर पर या अन्य तरह से अपने वीडियोज शूट करके लोगों का मनोरंजन किया. अब जहां महाराष्ट्र में शूटिंग एक बार फिर शुरू कर दी गई वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने हिट सॉन्ग 'इधर आने का नहीं' (Idhar Aane Ka Nahi) का म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है. अक्षरा ने बताया था कि वो आज सुबह अपना ये गाना रिलीज करने वाली हैं और अपने वादे के मुताबिक उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया.
अक्षरा के इस गाने के बोल बड़े ही मजेदार है जिसे आशीष वर्मा ने लिखा है. इस गाने में अक्षरा अपनी भावनाएं व्यक्त करती हुईं ये दर्शा रही हैं कि अब वो अपने पिछले रिलेशनशिप में वापस नहीं पड़ना चाहती हैं और मूव ऑन कर चुकी हैं.
देखें म्यूजिक वीडियो:
राहत इंदोरी की शायरी 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं' के इंटरनेट पर वायरल (Viral) होने के कुछ समय बाद अक्षरा ने इसे लेकर अपना ये गाना बनाया था जिसका ऑडियो पहले ही रिलीज किया जा चूका था और उसे काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इसके बाद आज उन्होंने अपने अंदाज में इस गाने को शूट करके वीडियो रिलीज किया है.
गाने में अक्षरा अपना स्वैग दिखाती हुई नजर आ रही हैं. यहां वो बाइक चलाती हुई भी नजर आईं. इंटरनेट पर इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन इसे 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.