Basu Chatterjee Funeral Pics: फिल्मकार बासु चटर्जी को परिवार और दोस्तों ने नम आखों से दी अंतिम विदाई
भारतीय मनोरंजन जगत के मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन की खबर से यहां शोक की लहर पसर गई है. छोटी बात, चमेली की शादी, बातों बातों में और रजनीगंधा जैसी मशहूर फिल्मों को बनाने वाले बासु चटर्जी ने 93 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली.
Basu Chatterjee Funeral Pics: भारतीय मनोरंजन जगत के मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन की खबर से यहां शोक की लहर पसर गई है. छोटी बात, चमेली की शादी, बातों बातों में और रजनीगंधा जैसी मशहूर फिल्मों को बनाने वाले बासु चटर्जी ने 93 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. आज मुंबई के सांताक्रूज में उनके अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके परिवार वाले, करीबी दोस्त और करीबी रिश्तेदार नजर आए.
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था कि बासु चटर्जी का निधन हो गया है. अशोक भी आज उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सांताक्रूज ग्रुप श्मशान भूमि पर पहुंचे. पीटीआई से हुई बातचीत में उन्होंने बताया, "परिवार वालों को लेकर करीब 10 लोग मौजूद थे जिनमें उनकी दोनों बेटियां और उनके दामाद थे. मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मैं उनके अंतिम सफर का हिस्सा बनना चाहता हूं."
देखें ये फोटोज:
परिवार और रिश्तेदारों ने बासु चटर्जी को दी अंतिम विदाई
बासु चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आमिर खान समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर लड़कियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी.