Bappi Lahiri हुए कोरोना संक्रमित, ब्रीच कैंडी अस्पताल में किया गया एडमिट

पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के कई बड़े नाम इसकी चपेट में चुके हैं. आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, फातिमा सना शेख सहित कई लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.

बप्पी लहरी (Image Credit: Facebook)

बॉलीवुड के नामी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनमे कोरोना के हलके लक्षण मिले हैं. लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बप्पी लहरी की बेटी रीमा लहरी ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि बप्पी दा ने काफी सावधानी बरती थी. मगर उनमे कोरोना के हलके लक्षण मिले हैं. ऐसे में उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर उडवाडिया की देखरेख में एडमिट कराया है, वो जल्द ठीक होकर घर आए यही प्रार्थना करते हैं.

पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के कई बड़े नाम इसकी चपेट में चुके हैं. आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, फातिमा सना शेख सहित कई लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. ऐसे में बप्पी दा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. यह भी पढ़े: बप्पी लाहिड़ी पर बनेगी बायोपिक, इस एक्टर को बताया अपने किरदार के लिए पहली पसंद

बप्पी लहरी का स्साली नाम अलोकेश लहरी है. वो बंगाल के जलपैगुड़ी में पैदा हुए थे. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म जख्मी से बॉलीवुड में कदम रखा. उम्मीद करते हैं कि बप्पी लहरी जल्द ही कोरोना को मात देकर एक बार फिर सभी एंटरटेन करने के लिए तैयार रहेंगे.

Share Now

\