आदित्य चोपड़ा के कारण सुशांत सिंह राजपूत के हाथ से फिसली 'बाजीराव मस्तानी' और 'रामलीला'? कंगना रनौत ने लगाया आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर जंग छिड़ी हुई हैं. कंगना रनौत नेपोटिज्म के मुद्दे पर बेबाक होकर अपना बयान दे रहीं हैं. कंगना ने यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा पर आरोप लगाते हुए खुलासा करते हुए बताया सुशांत को संजय लीला भंसाली की फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखाने में आदित्य का ही हाथ था.

कंगना रनौत, आदित्य चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर जंग छिड़ी हुई हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नेपोटिज्म के मुद्दे पर बेबाक होकर अपना बयान दे रहीं हैं. कंगना ने हाल ही में न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड कैम्प और नेपोटिज्म पर खुलकर बयानबाजी की. इतना ही नहीं कंगना ने यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) पर आरोप लगाते हुए खुलासा करते हुए बताया सुशांत को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखाने में आदित्य का ही हाथ था.

कंगना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन सुशांत यश राज के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार दुसरे प्रोडक्शन में काम नहीं कर सकते थे. सुशांत के साथ साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी यश राज से कॉन्ट्रैक्ट कर चुके थे. लेकिन आदित्य ने रणवीर को फिल्म करने के लिए इजाजत दी वहीं सुशांत को कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार दुसरे प्रोडक्शन में  फिल्म करने से मना कर दिया था. जिस वजह से संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों में रणवीर को कास्ट किया. रणवीर चापलूसी करने में माहिर हैं और सुशांत चापलूसी करना नहीं जानते थे. इस वजह से उनका करियर बर्बाद कर दिया. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कंगना रनौत के इंटरव्यू के बाद दोबारा ट्रोल्स के निशाने पर आए करण जौहर, लोगों ने Memes बनाकर उड़ाया मजाक

कंगना ने आगे बातचीत के दौरान बताया, संजय लीला भंसाली सुशांत को 'बाजीराव मस्तानी' में भी कास्ट करना चाहते थे लेकिन आदित्य चोपड़ा ने सुशांत को कॉन्ट्रैक्ट का कारण बताते हुए उन्हें फिल्म करने से मना कर दिया गया. आदित्य चोपड़ा ने सुशांत के साथ बन रही बिग बजेट फिल्म 'पानी' के प्रोजेक्ट को भी बंद कर दिया गया. जिस वजह से सुशांत डिप्रेशन का शिकार हो गए. यह भी पढ़े: कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर सुशांत सिंह राजपूत केस में मेरे बयान को नहीं कर पाई साबित तो लौटा दूंगी पद्मश्री अवॉर्ड

कंगना से जब सवाल पुछा कि आपको इन सभी बातें कैसे मालुम हैं,कंगना ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने पुलिस को दिए बयान में यह सभी बातों का जिक्र किया है, जो अब सबके सामने आ गई है.इसके साथ ही कंगना ने यह भी कहा कि सुशांत उन एक्टर्स में से एक थे जिन्होंने भाई-भतीजावाद की बात करने पर उनका समर्थन किया था.

Share Now

\