Bahubali to Re-release in Theaters: प्रभास के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी 'बाहुबली' सीरीज
केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत की सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को दोबारा शुरू किया जाएगा. इसके चलते फैसला लिया गया कि कुछ पुरानी और हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को थिएटर्स में पुनःरिलीज किया जाएगा.
Bahubali to Re-release in Theaters: केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत की सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को दोबारा शुरू किया जाएगा. इसके चलते फैसला लिया गया कि कुछ पुरानी और हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को थिएटर्स में पुनःरिलीज किया जाएगा. अब खबर आई है कि एसएस राजामौली की सबसे हिट फिल्म सीरीज 'बाहुबली' और बाहुबली 2' को भी दोबारा दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
करण जौहर ने आज ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए बताया कि प्रभास स्टारर इस सीरीज की दोनों ही फिल्में वापस रिलीज की जाएंगी. अपने इस ट्वीट में उन्होंने राणा दग्गुबाती को भी टैग किया है.
पोस्टर में बताया गया कि फिल्म का पहला पार्ट इस शुक्रवार को रिलीज होगा तो वहीं इसका दूसरा पार्ट गले शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के दोनों ही पार्ट्स को दर्शकों से काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार कलेक्शन देखने को मिली थी.