बधाई 2 लेकर आ रहे हैं मेकर्स लेकिन आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव होंगे लीड एक्टर?

साल 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता की फिल्म 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला. अब इस मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा कर सकते हैं.

आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव (Photo Credits: Instagram)

साल 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म 'बधाई हो' (Badhaai Ho) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला. अब इस मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा कर सकते हैं. अब खास बात ये है कि फिल्म के मेकर्स इस बार आयुष्मान की जगह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को कास्ट कर सकते हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का निर्माण करने वाले जंगली पिक्चर्स ने आयुष्मान की जगह अब राजकुमार को कास्ट करने का प्लान बनाया है. ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा (Amit Sharma) की जगह दूसरे डायरेक्टर को लाने का भी फैसला लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म के लेखक अक्षत को इस प्रोजेक्ट के लिए भी बरकरार रखा गया है. ये भी पढ़ें: समलैंगिक रोल के बाद गाइनोकोलॉजिस्ट का रोल निभाएंगे आयुष्मान खुराना? सामने आई अगली फिल्म की डिटेल्स

गौरतलब है कि 'बधाई हो' में आयुष्मान ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था और ऐसे में इसके दूसरे पार्ट में फैंस भी उन्हें मिस करेंगे. बताते चलें कि इस फिल्म के लिए वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri) को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था.

Share Now

\