Babil Share Old Pic of Father Irrfan Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की बचपन की अनदेखी तस्वीर
दिवंगत अभिनेता इरफान खान को उनके बेटे और पत्नी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर याद करती रहती हैं. दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे बाबिल ने रविवार को पिता की अनदेखी तस्वीर साझा कर इमोशनल नोट लिखा.
दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को उनके बेटे और पत्नी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर याद करती रहती हैं. दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे बाबिल ने रविवार को पिता की अनदेखी तस्वीर साझा कर इमोशनल नोट लिखा.
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता बाबिल को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "मौत उन लोगों के लिए कष्टदायक होती है जो आपके दिल के सबसे प्रिय हों लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरूआत है. इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी लाइफ को सेलिब्रेट कर रहा हूं, जो दिव्य तीखे और मीठे जैसी है. यह भी पढ़े: Babil Share Old Pic of Father Irrfan: इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की बचपन की फोटो
मैं 'द बीटल्स' के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे 'द डोर्स' का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे. मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं." महीनों तक कोलन कैंसर से जूझने के बाद इरफान ने 29 अप्रैल को मुंबई में अंतिम सांस ली.