Ashmita Bakshi ने Paurashpur में अपने बोल्ड और हॉट सीन्स पर किया शॉकिंग खुलासा, ऐसे करते थे शूट!

एकता कपूर की बहुचर्चित वेब सीरीज 'पौरषपुर' में 16 वी सदी की कहानी दिखाई है. इस युग में काल्पनिक राज्य दिखाया है जिसमें अन्नू कपूर ने भद्र प्रताप सिंह सनकी राजा का किरदार निभाया है जो सेक्स अडिक्ट है. अश्मिता ने एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अपने बोल्ड और हॉट सीन्स पर शॉकिंग खुलासा किया हैं.

अश्मिता बक्शी (Photo Credits: Instagram)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की बहुचर्चित वेब सीरीज 'पौरषपुर' में 16 वी सदी की कहानी दिखाई है. इस युग में काल्पनिक राज्य दिखाया है जिसमें अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने भद्र प्रताप सिंह सनकी राजा का किरदार निभाया है जो सेक्स अडिक्ट है. इस सीरीज में अन्नू कपूर, शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), मिलिंद सोमन (Milind Soman), शाहिर शेख (Shaheer Sheikh), अनंत जोशी (Anant Joshi) और अश्मिता बक्शी नजर आएंगे. यह सीरीज कामसूत्र पर आधारीत हैं. इस वेब सीरीज में रानी उमंगलता का किरदार अश्मिता बक्शी (Ashmita Bakshi) ने निभाया हैं. अश्मिता ने एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अपने बोल्ड और हॉट सीन्स पर शॉकिंग खुलासा किया हैं.

अश्मिता बक्शी ने स्पॉट बॉय को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इस सीरज में अपना काम करने अनुभव शेयर कर बताया की, "पौरषपुर में अन्नू कपूर और अश्मिता बक्शी का इंटीमेट सीन पहले ही एपिसोड में दर्शाया गया हैं. इस सीन में राजा भद्र प्रताप सिंह और रानी उमंगलता की सुहागरात दिखाई गयी है. इस सीन में अन्नू कपूर के साथ बोल्ड सीन देने में मुझे कोई हिचकिचाहट न हो इसका पूरा ख्याल अन्नू कपूर ने रखा." यह भी पढ़े: ALT Balaji Paurashpur Trailer: शिल्पा शिंदे, अन्नू कपूर और मिलिंद सोमन के इस बोल्ड टीजर ने मचाया बवाल, हॉट सीन्स से भरा Video हुआ Viral

अश्मिता ने आगे बात करते हुए कहा, "इस सीन में मेरे पीठ पर जलती मोमबत्ती का मोम गिराया गया. वो वाकई में गिराया गया है उसमें कोई आर्टिफिशियल नहीं दिखाया गया." साथ ही अश्मिता ने बताया की उनके इस अलग किरदार को उनकी फैमिली ने भी पसंद किया. साथ ही यह भी कहा की इस तरह के अलग किरदार को परदे पर पेश करने के लिए उन्हें किसी भी तरह की जिझग नहीं होनी चाहिए.

Share Now

\