अर्जुन माथुर का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं लगता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता हैं

'मेड इन हेवन' के स्टार अर्जुन माथुर के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता नहीं है. एक बयान के अनुसार, अर्जुन ने अपने ये विचार उस समय रखे जब वह 'सेक्रेड गेम्स' की स्टार कुब्रा सैत के साथ शो 'बाय इन्वाइट ओनली' पर आए थे...

सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन माथुर (Photo Credit-Instagram)

मुंबई: 'मेड इन हेवन' (Made in Heaven) के स्टार अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक अच्छे अभिनेता नहीं है. एक बयान के अनुसार, अर्जुन ने अपने ये विचार उस समय रखे जब वह 'सेक्रेड गेम्स' की स्टार कुब्रा सैत के साथ शो 'बाय इन्वाइट ओनली' पर आए थे. अर्जुन से जब फिल्म जगत के सबसे ओवररेटेड अभिनेता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अच्छे अभिनेता हैं."

वहीं, कुब्रा ने 'संजू' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को ओवररेटेड फिल्म करार दिया. 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राहुल गांधी का किरदार निभाने वाले अर्जुन ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि, "मुझे 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए काफी नफरत मिली और मुझे खुद से नफरत हो गई कि मैने ये किरदार निभाया."

यह भी पढ़ें:रणबीर को डेट कर रहीं आलिया भट्ट ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा को कहा शुक्रिया, जानें वजह

अर्जुन ने एमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में होमोसेक्सुअल का किरदार निभाया था. इस भूमिका के लिए इन्हें बहुत सराहना मिली. जोया अख्तर और रीमा कागती के इस शो में बेवफाई और संघर्ष जैसे उन मुद्दों को उठाया गया है जो भारत में समलैंगिकों को झेलने पड़ते हैं. इसके दूसरे सीजन पर काम चल रहा है.

Share Now

\