अपनी दादी की इस धमकी से डरें अर्जुन कपूर, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

26 जून को अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया. इस असवर पर उन्हें कई तोहफें भी मिले पर एक ऐसा गिफ्ट था जिसे देख अर्जुन कपूर डर गए. यह गिफ्ट उनकी दादी ने उन्हें दिया था.

अपनी दादी की इस धमकी से डरें अर्जुन कपूर, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
अर्जुन कपूर (Photo Credits : Facebook )

26 जून को अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन से एक रात पहले ही अपने पापा बोनी कपूर के साथ अर्जुन बैंकॉक से वापिस लौटे थे. वह वहां पर आइफा अवॉर्ड्स अटेंड करने के लिए गए थे. जाह्नवी और खुशी ने उनका भारत में स्वागत किया था. बाद में उन्होंने अर्जुन से रात को ही केक भी कटवाया था. अगले दिन अर्जुन ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस असवर पर उन्हें कई तोहफें भी मिले पर एक ऐसा गिफ्ट था जिसे देख अर्जुन कपूर डर गए. यह गिफ्ट उनकी दादी ने उन्हें दिया था.

अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उनकी दादी द्वारा दिए गए लैटर की तस्वीर थी. उन्होंने लिखा, "जब आपकी दादी द्वारा दिया गया गिफ्ट एक धामकी के साथ रिश्वत और निर्देश भी हो." दरअसल, इस लैटर में अर्जुन की दादी ने उनको जल्द ही शादी करने को कहा था. उन्होंने लैटर में लिखा था कि, "अर्जुन कपूर के लिए... दादी का प्यार... जल्द ही शादी कर लों."

वैसे अर्जुन 33 साल के हो चुके हैं .इस वजह से उनके फैन्स भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद हैं कि अपनी दादी के साथ अपने फैन्स के लिए भी अर्जुन जल्द ही कोई खुशखबरी देंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन को जल्द ही फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Tanushree Dutta ने अब तक क्यों नहीं की शादी? मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक कैसी रही उनकी Personal Life, जानें सबकुछ

Tanushree Instagram Video: तनुश्री दत्ता फूट-फूटकर क्यों कर रही हैं, कौन कर रहा है उन्हें परेशान? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लाइव आकर मांगी मदद

Akshay Kumar का लंदन में फैन से हुआ झगड़ा! छिपकर VIDEO बनाने पर हुई बहस; बातचीत के बाद सुलझा मामला

Saiyaara Box Office Collection: फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिनों में कमाए 100 करोड़ से ज़्यादा

\