'कुछ-कुछ होता है' के बारे में सोचकर यादें ताजा हो जाती हैं : अर्चना पूरन सिंह

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh ) ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में उन्हें एक चुलबुली प्रोफेसर मिस ब्रिगैंजा के किरदार को निभाने का मौका मिला...

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में उन्हें एक चुलबुली प्रोफेसर मिस ब्रिगैंजा के किरदार को निभाने का मौका मिला. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जब फिल्म निर्माता करन जौहर और अभिनेत्री काजोल आईं तो अर्चना ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का जिक्र किया.

अर्चना ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में मिस ब्रिगैंजा का किरदार मेरे अब तक के निभाए गए किरदारों में सबसे यादगार है. इस किरदार के हाव-भाव, स्टाइल वगैरह को समझाने में करन ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी."

यह भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस कर सकती हैं अर्चना पूरन सिंह

इस पर करन कहते हैं, "फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर का किरदार 'पू' मिस बिग्रैंजा के किरदार से प्रेरित था." फिल्म से जुड़ी बातों को याद करते हुए अर्चना ने कहा, "मिस बिग्रैंजा की भूमिका को अदा करना बहुत मजेदार था, निर्देशक करन जौहर को इसके लिए धन्यवाद."

Share Now

\