एकता कपूर ही नहीं बल्कि ये बॉलीवुड स्टार्स भी ले चुके हैं सरोगेसी का सहारा

एकता कपूर (Ekta Kapoor) सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए मां बन चुकी हैं. उनके बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ था और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. एकता के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.

एकता कपूर, शाहरुख खान और आमिर खान (Photo Credits: Instagram and Yogen Shah)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए मां बन चुकी हैं. उनके बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ था और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. एकता के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. जल्द ही वह अपने बेटे को घर लाएंगी. वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब किसी सितारें ने सरोगेसी का सहारा लिया है. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने माता/पिता बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं:-

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor)

एकता कपूर के भाई तुषार भी सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. वह समय समय पर लक्ष्य के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे अबराम का जन्म भी सरोगेसी से ही हुआ है. किंग खान अबराम से बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह अबराम की वजह से ही डायरेक्शन में नहीं आ रहे हैं. उनका कहना था कि फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अकेले रहना पड़ता है लेकिन वह अबराम के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं.

आमिर खान (Aamir Khan)

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव भी सरोगेसी के जरिये साल 2011 में माता-पिता बने थे. उनके बेटे का नाम आजाद है.

यह भी पढ़ें:- CONGRATULATIONS: सरोगेसी के जरिए मां बनी एकता कपूर, ये हैं डिटेल्स

करण जौहर (Karan Johar)

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी पिता बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था . उनके दो जुड़वां बच्चे हैं- यश और रूही.

सनी लियोन (Sunny Leone)

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के दोनों बेटों का जन्म भी सरोगेसी से हुआ है. उनके बेटों का नाम नोआह और अशर है.

श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade)

श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी भी सरोगेसी के जरिये पैरेंट्स बने थे. 14 साल बाद श्रेयस एक बेटी के पिता बने.

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek and Kashmira Shah)

कृष्णा और कश्मीरा ने पैरेंट्स बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. कश्मीरा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी 14 बार प्रेग्नेंसी फेल हुई थी.

Share Now

\