ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को रौंदने के बाद क्यूट अवतार में दिखें विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने शेयर किया यह स्पेशल वीडियो

भारत (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई है

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

भारत (India)  बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई है. भारत को जीत दिलाने में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहम भूमिका निभाई. विराट ने 104 रनों की शानदार पारी खेली. शानदार शतक के लिए विराट को 'मैन ऑफ द मैच' (Man Of The Match) के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. मैच के बाद विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)  ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में अनुष्का ने विराट के चेहरे पर पप्पी फिल्टर का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "क्यूटी." जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब आपका भी दिल खुश हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:-  विराट कोहली को अनुष्का शर्मा ने बताया दुनिया का बेस्ट हस्बैंड Video में छलका विरुष्का प्यार

हाल ही में भी अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन फोटोज में दोनों ऑस्ट्रेलिया में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहे थे. फैन्स ने भी इन तस्वीरों को खूब पसंद किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\