अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने पेट डॉग ब्रूनो की मौत से हैं बेहद दुखी, फोटो शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्माऔर उनके पति भारतीय कप्तान विराट कोहली के डॉग ब्रूनो ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. विराट ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. विराट ने अपने ब्रूनो के लिए भावुक होकर नोट भी लिखा हैं. अनुष्का और विराट को डॉग बेहद पसंद है वो दोनों आए दिन अपने डॉग के साथ फोटो सोशल अकाउंट पर अपलोड करते है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के डॉग ब्रूनो ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. विराट ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. विराट ने अपने ब्रूनो के लिए भावुक होकर नोट भी लिखा हैं. अनुष्का और विराट को डॉग बेहद पसंद है वो दोनों आए दिन अपने डॉग के साथ फोटो सोशल अकाउंट पर अपलोड करते रहते थे.

विराट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूनो की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और उन्होंने लिखा मेरे प्यारे ब्रूनो आपकी आत्मा को शांती मिले. आप 11 साल तक हमारे साथ रहे लेकिन आपके साथ हमारा रिश्ता जिंदगीभर का है. आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए हो. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांती दे. यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, गुनाह की ये दुनिया कर देगी हैरान

अनुष्का शर्मा ने विराट और ब्रूनो के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ब्रूनो RIP  और अपना दुःख जाहिर किया है."

भारतीय कप्तान को आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का नेतृत्व करना था, हालांकि, कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण टूर्नामेंट को 'अगली सूचना तक' निलंबित कर दिया गया है.

Share Now

\