सलमान खान और परिवार के खिलाफ अभिनव कश्यप के आरोपों पर आया भाई अनुराग कश्यप का बयान, पढ़ें पूरा ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा था कि इस मामले की कड़ी जांच की जाए. इसी के साथ अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अभिनव कश्यप ने सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और परिवार पर कई गंभीर अआरोप लगाए और कहा कि इन्होंने मिलकर उनका करियर बर्बाद कर दिया. इस बात को लेकर उनके भाई अनुराग कश्यप का भी बयान सामने आया है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा था कि इस मामले की कड़ी जांच की जाए. इसी के साथ अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अभिनव कश्यप ने सलमान खान (Salman Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान और परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इन्होंने मिलकर उनका करियर बर्बाद कर दिया. इस बात को लेकर उनके भाई अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का भी बयान सामने आया है.
इस मामले के मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद कई सारे पत्रकार अनुराग से संपर्क कर रहे थे. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अपना क्रोध व्यक्त करते हुए अनुराग ने कहा, "मीडियाकर्मीयों के लिए जो मुझे कॉल कर रहे हैं, इसे मेरा बयान समझिए... दो साल से भी पहले, अभिनव ने मुझे साफतौर पर कह दिया था कि मैं उसके कामकाज से दूर रहूं और ये उचित नहीं कि मैं इस बात पर बयान दूं कि वो क्या करता है और सोचता है. धन्यवाद."
अभिनव के आरोपों को विस्तार से जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट- सलमान खान, अरबाज खान और परिवार ने मेरा करियर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी- निर्देशक अभिनव कश्यप ने लगाए संगीन आरोप
अभिनव के फेसबुक पोस्ट के चलते मीडिया में एक चर्चा शुरू हो गई और फिलहाल अभिनव के आरोपों को लेकर सलमान या उनके परिवारवालों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.