मुंबई : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सफलता का मंत्र साझा करते हुए कहा कि कभी-कभी सफलता तक पहुंचने का सबसे अच्छा जरिया असफलता का जश्न मनाना भी होता है. अनुपम ने गुरुवार की सुबह को ट्वीट किया.
कहा कि, "असफलताओं से परे हम बड़ी चीजे बना सकते हैं, लेकिन कई बार सफलता तक पहुंचने का सबसे अच्छा जरिया असफलता का जश्न मनाना भी है. मेरी जिंदगी का सफर इसका सटीक उदाहरण है." अनुपम को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने कई भाषाओं, कई नाटकों और 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
We make big things out of our failures. But sometimes the best way to reach success is to celebrate failure. My life journey is a perfect example of that. You can read about it in my autobiography #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly. It’s out. Grab your copy now.🙏😍🤓 #LifeLessons pic.twitter.com/HfJ1Ps9WGZ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 8, 2019
यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने वर्कआउट के दौरान किया ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप, देखें वीडियो
उन्होंने 'सारांश', 'राम-लखन', 'लम्हे', 'खेल', 'डर', 'डैडी', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी हिंदी फिल्मों में अपने काम से लोगों की वाहवाही बटोरी. इसके अलावा 'द बॉय विद द टॉपनोट' में सहायक भूमिका के लिए वह बाफ्टा में भी नामांकित हो चुके हैं.