अनुपम खेर ने फिल्म 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' को लेकर दिया ये बड़ा बयान

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' (One Day: Justice Delivered) में नजर आएंगे. वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' में एक रिटायर्ड जज की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म के निर्देशक अशोक नंदा हैं और इस फिल्म में ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा और अनंत महादेवन हैं.

वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड (Photo Credits : File Photo)

मुंबई : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' (One Day: Justice Delivered) में नजर आएंगे. उनका कहना है कि बॉक्स ऑफिस के नंबरों से परे एक अच्छी कहानी को सेलीब्रेट करने के लिए दर्शकों का पर्याप्त विकास हुआ है. सिनेमा के बदलते व्यापार जहां ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो थिएटर पर अच्छा व्यवसाय नहीं कर पाती है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें काफी सराहा जाता है, इस पर उनका क्या विचार है?

अनुपम ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले दो सालों में यह सबसे अच्छी चीज हुई है..जो फिल्म निर्माताओं और हम जैसे कलाकारों के लिए बहुत बढ़िया है. दर्शक इंटेलीजेंट कहानियां देखना चाहते हैं और हर फिल्मों की सफलता को बॉक्स ऑफिस के नंबरों से परिभाषित नहीं किया जा सकता."

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में महेश भट्ट को दी खास तवज्जो

'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' में एक रिटायर्ड जज की भूमिका निभाने वाले इस अभिनेता ने आगे कहा, "चूंकि इन दिनों हमारे पास फिल्मों की डिजिटल रिलीज है, हम जानते हैं ऐसी कहानी है जिसे दर्शक लोगों के साथ देखने के बजाय अकेले देखना ज्यादा पसंद करेंगे.

अभी दर्शकों के एक समूह का विकास हो रहा..जो ऐसी फिल्में नहीं देखते हैं तो उनकी बुद्धिमता का अपमान करती है." 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' के निर्देशक अशोक नंदा हैं और इस फिल्म में ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा और अनंत महादेवन हैं.

Share Now

\