जन्मदिन विशेष: अनुपम खेर ने अपना करियर बनाने के लिए चुराए थे पैसे, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 64वां जन्मदिन (64th Birthday) मना रहे हैं. उनका जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम खेर के अभिनय को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है
अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना 64वां जन्मदिन (64th Birthday) मना रहे हैं. उनका जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अनुपम खेर के अभिनय को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है. हालांकि, सफल होने के लिए अनुपम खेर को काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. अनुपम खेर ने अपना करियर बनाने के लिए अपनी मां के मंदिर से 100 रुपये चुराए थे. इन पैसों से उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था. मुंबई आने के बाद शुरुआत में वह एक छोटे से कमरे में चार लोगों के साथ रहे थे.
2. अनुपम खेर ने फिल्म 'आगमन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद फिल्म 'सारांश' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
3.साल 1985 में अनुपम खेर ने किरण खेर (Kirron Kher) के साथ शादी रचाई. यह किरण की दूसरी शादी है. उन्होंने गौतम नामक एक बिजनेसमैन से तलाक लेने के बाद अनुपम खेर से शादी की थी.
यह भी पढ़ें:- 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर अनुपम खेर ने कहा- यह फिल्म ऑस्कर के लिए जानी चाहिए
4. जब फिल्म 'हम आपके है कौन' की शूटिंग चल रही थी, उस वक्त अनुपम खेर को लकवा मार गया था. उन्हें आराम करने को कहा गया था लेकिन तब भी उन्होंने ऐसा नहीं किया.
5. अनुपम खेर को पद्म श्री और पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है.