'एनिमल' के डायरेक्टेर संदीप रेड्डी वांगा कंगना रनौत के साथ काम करने के लिए हैं तैयार, एक्ट्रेस का आया रिप्लाई (Watch Video)

एनिमल को लेकर कंगना रनौत ने नाराजगी भी जताई थी. पर एक इंटरव्यू में जब संदीप से पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत को अपनी फिल्मों में कास्ट करेंगे. तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, अगर वे किसी किरदार में फिट बैठती हैं तो साथ में काम करने में मुझे खुशी होगी. अब कंगना ने इस पर अपना जवाब दिया है.

Kangana Ranaut and Sandeep Reddy Vanga (Photo Credits: Instagram)

Sandeep Reddy Vanga and Kangana Ranaut Collaboration: बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. जहां ज्यादातर दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया तो वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म को लेकर नाराजगी भी जताई. उनमें से कंगना रनौत भी एक हैं. पर एक इंटरव्यू में जब संदीप से पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत को अपनी फिल्मों में कास्ट करेंगे. तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, अगर वे किसी किरदार में फिट बैठती हैं तो साथ में काम करने में मुझे खुशी होगी. साथ ही संदीप ने कहा कि भले ही उन्होंने एनिमल की बुराई की हो पर मैंने उनकी एक्टिंग क्वीन जैसी तमाम फिल्मों में देखी है जोकि इम्प्रेसिव है. इस पर अब कंगना रनौत भी सामने आ गई हैं. Grammys 2024: भारतीय संगीत का जलवा, 'शक्ति' ने जीता ग्रैमी, ए आर रहमान ने विजेताओं के साथ शेयर की खास सेल्फी (View Pic)

कंगना रनौत ने संदीप के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है. संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ़ मर्दाना फ़िल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर.

देखें वीडियो:

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज़ फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फ़िल्में भी पिट जाएंगी, आप ब्लाकबस्टर बनाओ फ़िल्म इंडस्ट्री को आपकी ज़रूरत है.

Share Now

\