Saiyaara Release Date: अनन्या पांडे के भाई Ahaan Panday का डेब्यू, यश राज की फिल्म 'सैयारा' से होगी धमाकेदार शुरुआत
इस बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा आज यशराज फिल्म्स और निर्देशक मोहित सूरी ने की है. फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी.
Saiyaara Release Date: इस बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा आज यशराज फिल्म्स और निर्देशक मोहित सूरी ने की है. फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी. इसमें Ahaan Panday के साथ नई एक्ट्रेस अनीत पड्डा नजर आएंगी. फिल्म को मशहूर निर्माता अक्षय विधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा प्रेज़ेंट करेंगे. निर्देशन की जिम्मेदारी मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी के पास है, जो रोमांटिक-थ्रिलर शैली के लिए जाने जाते हैं.
कौन हैं Ahaan Panday?
अहान पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कज़िन और चंकी पांडे के भतीजे हैं. उनके पिता चिक्की पांडे, चंकी के छोटे भाई हैं. परिवार के बीच अहान और अनन्या की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग मानी जाती है और वह कई बार पब्लिक इवेंट्स में भी साथ देखे गए हैं.
यश राज फिल्म्स का ऐलान:
क्या है खास इस फिल्म में?
फिल्म 'Saiyaara' को एक रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा बताया जा रहा है जिसमें नए चेहरों के साथ फ्रेश केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. Ahaan Panday को लॉन्च करना यशराज फिल्म्स की एक बड़ी स्ट्रैटेजी का हिस्सा माना जा रहा है, जहां वह नए टैलेंट को मौका दे रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर अहान पांडे के डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं.