'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक साल पूरे होने पर अनन्या पांडे ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट

अभिनेत्री अनन्या पांडे की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने रविवार को अपने एक साल पूरे कर लिए हैं और अनन्या के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता ने निर्मित किया था.

अनन्या पांडे (Image Credit: Isntagram)

अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) ने रविवार को अपने एक साल पूरे कर लिए हैं और अनन्या के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) के बैनर तले करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता ने निर्मित किया था.

अनन्या कहती हैं, "यकीन नहीं होता कि एक साल पूरे हो गए हैं - अभी भी सच नहीं लग रहा है. जो कुछ भी चाहा था और जिसका सपना देखा था वह पिछले साल इसी दिन पूरा हुआ था और मैं इसके लिए पुनीत, करण जौहर (Karan Johar) , धर्मा, अपूर्वा, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), आदित्य, रवि सर और मेरी फिल्म के पूरे कास्ट व क्रू के प्रति आभारी रहूंगी."  यह भी पढ़े: Mother’s Day 2020: अनन्या पांडे ने बचपन का क्यूट वीडियो किया शेयर, मां के लिए एक्ट्रेस का ये प्यार जीत लेगा आपका दिल

वह आगे कहती हैं, "दर्शकों से मुझे भरपूर प्यार मिला और इंडस्ट्री ने मुझे और मेहनत करने और हर दिन खुद में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके को पाकर मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं." यह भी पढ़े: करण जौहर ने सफेद बालों में फोटो शेयर करके कहा- पिता का रोल दे दो, एकता कपूर ने दिया ऐसा ऑफर

फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ, आदित्य सील और तारा सुतारिया जैसे कलाकार भी थे, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

Share Now

\