ऋषि कपूर को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो, लिखा- ये शो चलता रहना चाहिए
बॉलीवुड में इरफान खान और ऋषि कपूर से अचानक जाने से शोक की लहर उमडी हुई हैं. इस दुःख की घडी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से यह कहना चाहते है, 'शो को चलते रहना चाहिए'.अभिनेता यह संदेश देना चाहते है कि मुश्किल की घडी में भी जीवन में सकारात्मक भावनाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट बरकरार रख आगे बढना चाहिए.
बॉलीवुड में इरफान खान और ऋषि कपूर से अचानक जाने से शोक की लहर उमडी हुई हैं. इस दुःख की घडी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से यह कहना चाहते है, "शो को चलते रहना चाहिए".
अमिताभ ने फिल्म अमर अकबर एंथोनी का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,' यह है वो वीडियो... यह वक्त सकरात्मक होने का है...मुस्कराहट को वापस लाना होगा.. शो चलता रहना चाहिए.' यह भी पढ़े: KBC 12 Registration: अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’, जानें कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
फिल्म अमर अकबर एंथोनी का एक मजेदार वीडियो शेयर कर अभिनेता यह संदेश देना चाहते है कि मुश्किल की घडी में भी जीवन में सकारात्मक भावनाओं के साथ चेहरे पर मुस्कुराहट बरकरार रख आगे बढना चाहिए.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन दोनों ने आखिरी बार फिल्म 102 नॉकआउट में काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था. हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए ऋषि के लिए दर्द भरा नोट भी लिखा था. अमिताभ ने अपने नोट से सभी को भावुक कर दिया था.