कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनी शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और प्रियंका चोपड़ा संग कई सितारें आएंगे नजर (Video)

इस शॉर्ट फिल्म को पूरे सोनी नेटवर्क पर रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसका एक वीडियो भी जारी किया गया.

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में संकट जैसी स्थिति में आ गई है. भारत में भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच अब अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत की सितारें ने कोविद 19 पर जागरूकता फैलाने के लिए हाथ मिला लिया है. दरअसल ये सभी एक शॉर्ट फिल्म फैमिली (Family) में साथ दिखाई देंगे. जिसे प्रसून पांडे डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म में घर पर रहने, सेफ रहने हाइजीन बनाए रखने, वर्कफ्रॉम होम और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने पर बेस्ड है. इस शॉर्ट फिल्म को पूरे सोनी नेटवर्क पर रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसका एक वीडियो भी जारी किया गया. जिसमें बिग बी इस बारे में सभी अपडेट दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.

वैसे आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिये मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है. इसके लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) और कल्याण ज्वेलर्स ने अमिताभ की इस पहल का समर्थन किया है.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन दिहाड़ी मजदूरों को दानदाता कब तक मासिक राशन मुहैया कराएंगे. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन पी सिंह ने कहा कि अपनी सीएसआर पहल के तहत एसपीएन ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है.

Share Now

\