अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर दी अपनी राय कहा मेंटल स्वास्थ पर पड़ता है असर
अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अमिताभ इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए इलाज के दौरान का अपना अनुभव फैंस के साथ शेयर किया.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अमिताभ कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अभिषेक (Abhishek Bachchan), आराध्या (Aaradhya) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को भी कोरोना के चलते अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. अमिताभ इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए इलाज के दौरान का अपना अनुभव फैंस के साथ शेयर किया.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "रात के अंधेरे में और कोल्ड रूम के कंपकंपी में, मैं गाता हूं. आंखे नींद की कोशिश में बंद हो जाती हैं .. आसपास कोई नहीं है .. और ऐसा करने में सक्षम होने की स्वतंत्रता मुझे नहीं है लेकिन जब मिलेगी क्या वह सर्वशक्तिमान की रिहाई होगी." साथ ही उन्होंने कहां कि उनके आसपास देखरेख करने के लिए जो नर्स है उन्हें वो जान नहीं सकते न ही देख सकते हैं. क्योंकि उन्होंने पीपीई कीट पहना हुआ हैं. वो दवाई देने आते हैं और देकर चले जाते ताकि उन्हें यह संक्रमण न हो जाए. यह सही भी हैं." यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से फैन का सिंगिंग वीडियो किया शेयर, इस बात के लिए किया शुक्रिया
अमिताभ ने आगे लिखा,"कोरोना की वजह से मानसिक स्वास्थ पर गहरा असर पड़ता हैं. साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक इसका असर पड़ता है. यहां से निकलने के बाद भी मरीज डरे हुए रहते हैं. वो पब्लिक प्लेस पर जाने से डरते हैं. उन्हें लगता है कि लोग अब उनके साथ अलग तरह से पेश आएंगे. ऐसा व्यवहार करेंगे जैसे आप अपने साथ बीमारी लेकर चल रहे हैं. जिस वजह से लोग डिप्रेशन और अकेलेपन में जा रहे हैं." इस पोस्ट के जरिए आइसोलेशन में रह रहे अमिताभ बच्चन ने अपने अनुभवों को अपने फैंस के साथ शेयर किया हैं.