ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर गमगीन हुए अमिताभ बच्चन ने फोटोज शेयर करके पूछा ऐसा सवाल, लोग भी हुए भावुक
बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक तरफ जहां 29 अप्रैल, बुधवार को इरफान खान के निधन की खबर आई वहीं 30 अप्रैल, गुरुवार को ऋषि कपूर के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. इन दोनों ही महान कलाकारों को याद करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इनके साथ फोटोज पोस्ट करते हुए एक ऐसा सवाल पूछा है जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो उठे हैं.
पिछले एक हफ्ते के भीतर ही बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक तरफ जहां 29 अप्रैल, बुधवार को इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन की खबर आई वहीं 30 अप्रैल, गुरुवार को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. इन दोनों ही महान कलाकारों को याद करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर इनके साथ फोटोज पोस्ट करते हुए एक ऐसा सवाल पूछा है जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो उठे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ऋषि कपूर और इरफान खान को याद करते हुए ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया और लिखा, "एक बड़े सेलेब्रिटी की मौत बनाम एक एक युवा सेलेब्रिटी की मौत....दूसरे वाले के मौत का दुख अधिक तीव्र होंता है...क्यों..? क्योंकि दूसरे वाले की मौत पर आप अवसर खो देने का शोक मनाते हैं. अवास्तविक संभावनाएं."
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया आखिर वो ऋषि कपूर से मिलने अस्पताल कभी क्यों नहीं गए
अन्य सेलिब्रिटीज की तरह ही बिग बी (Big B) भी इरफान खान और ऋषि कपूर को खो देने से बेहद हताश हैं. सोशल मीडिया के जरिए वो लगातार पोस्ट्स करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इरफान खान कैंसर से पीड़ित थे और उनके निधन के बाद उन्हें वर्सोवा शमशान भूमि में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं ऋषि कपूर भी कैंसर से पीड़ित थे. मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित चंदनवाड़ी शमशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.