मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने एक संस्थान के स्नातक समारोह में कुछ ही घंटों में 150 लोगों से हाथ मिलाया. अमिताभ (75) ने कहा कि वह 'भारत के भविष्य' के साथ सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "हम एक दिन में कितने हाथ मिलाते हैं? मैंने कुछ घंटों में लगभग 150 लोगों से हाथ मिलाया. कोई पछतावा नहीं. मैंने डीएआईएस के स्नातक समारोह में, भारत के भविष्य से हाथ मिलाया. यह सम्मान और सौभाग्य की बात है."
T 2720 - How many hand shakes do we do in a day .. ! I did around 150 in a few hours ..! No regrets .. I was shaking the hands of the future of INDIA, at Graduation Ceremony of DAIS .. a privilege and an honour ! pic.twitter.com/hYXc9Zz0H9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 28, 2018
बता दें कि, हाल ही में अमिताभ बच्चन को फिल्म '102 नॉट आउट' में देखा गया था, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 41.86 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि कपूर ने साथ काम किया था. फिल्म की कहानी सौम्या जोशी के इसी नाम के मशहूर गुजराती नाटक की कहानी पर आधारित थी. फिल्म में दोनों दिग्गज बॉलीवुड कलाकारों की अदाकारी को काफी सराहा गया था.
अभिनय की बात करें तो बिग बी अब साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं.