Amit Sadh: काई पो छे स्टार अमित साध 4 बार कर चुके आत्महत्या की कोशिश, इंटरव्यू में किया खुलासा
अमित साध ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने भी 4 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि अमित ने ये गलती अपने टीनेज में की थी जब वो 16 से 18 साल के बीच में थे.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद कई सारी थ्योरी सामने आई. जिसमें सुसाइड का मामला काफी उछला. हालांकि इस मामले की जांच देश की 3 बड़ी एजेंसी कर रही हैं. ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म काई पो छे से बॉलीवुड में नाम बना चुके स्टार अमित साध (Amit Sadh) ने भी सुसाइड मामले पर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल अमित साध ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने भी 4 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि अमित ने ये गलती अपने टीनेज में की थी जब वो 16 से 18 साल के बीच में थे.
अमित साध ने Mens XP को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि ‘एक दिन मैंने अचानक से उठा और बार बार ऐसा करने की कोशिश की. लेकिन भगवान की कृपा से 4 चौथी कोशिश के बाद अहसास हुआ. ये सही तरीका नहीं है और ये अंत नहीं हो सकता. जिसके बाद चीजें बदल गई. मेरा दिमाग बदल गया. जिसके बाद मैंने कभी ना हार मानने वाले फ़ॉर्मूले को फॉलो करना शुरू कर दिया.
अमित साध के मुताबिक इस बात को समझने में उन्हें 20 साल का वक़्त लग गया कि जीवन एक गिफ्ट है. जिसे खुलकर जीना चाहिए.
आपको बता दे कि अमित साध ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में कई प्रोजेक्ट पर काम किया है. उनकी हालिया रिलीज वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडो में उनके काम की काफी तारीफ़ हुई.